:
Breaking News

विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास का दिन: बिहार के बल्लेबाजों ने तोड़े रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

नई दिल्ली/रांची।विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का पहला दिन भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में खास दर्ज हो गया। 24 दिसंबर को खेले गए मुकाबलों में बिहार से जुड़े तीन बल्लेबाजों ने ऐसी पारियां खेलीं, जिन्होंने रिकॉर्ड बुक को हिला कर रख दिया। कुछ ही घंटों के भीतर सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड बदले और लिस्ट-ए क्रिकेट को नया मानक मिल गया।
दिन की शुरुआत बिहार के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने की। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया उस समय का दूसरा सबसे तेज शतक बन गई।
हालांकि, यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका। उसी मुकाबले में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने उससे भी तेज बल्लेबाजी करते हुए केवल 32 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया। गनी की इस तूफानी पारी ने वैभव का रिकॉर्ड एक घंटे से भी कम समय में पीछे छोड़ दिया।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस मैच में बिहार की बल्लेबाजी पूरी तरह हावी रही। टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाए, जो न केवल विजय हजारे ट्रॉफी बल्कि पूरी लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया।
इस विशाल स्कोर की नींव वैभव सूर्यवंशी की 190 रनों की पारी से पड़ी, जबकि सकीबुल गनी ने महज 40 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाकर मैच को ऐतिहासिक बना दिया।
इसी दिन एक और मुकाबले में बिहार से जुड़ा नाम फिर चर्चा में आया। झारखंड की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी की और केवल 33 गेंदों में शतक जड़ दिया। ईशान ने 39 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिससे झारखंड का स्कोर 400 के पार पहुंच गया। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक रहा।
खास बात यह रही कि एक ही दिन में
36 गेंद,
33 गेंद और
32 गेंद
में शतक लगे, जिसने भारतीय घरेलू क्रिकेट की बल्लेबाजी क्षमता को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का यह पहला दिन अब सिर्फ एक मैच डे नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स के दिन के रूप में याद किया जाएगा—जहां बिहार के बल्लेबाजों का नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *