Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
शिक्षक राम उदय सिंह के आकस्मिक निधन से शिक्षक समाज एवं क्षेत्र के लोगों में दौड़ी शोक की लहर
- Reporter 12
- 07 Mar, 2025
सिंघिया/समस्तीपुर: सिंघिया प्रखंड के ग्राम जहांगीरपुर पंचायत के लगमा गांव के शिक्षक राम उदय सिंह की मृत्यु से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।वह प्लस टू उच्च विद्यालय लगमा मे कार्यरत थे। शिक्षक राम उदय सिंह के आकस्मिक निधन से शिक्षक समाज एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।वे न सिर्फ शिक्षक बल्कि समाज सेवी,योग्य शिक्षक एवं सामाजिक कार्यक्रम में वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।उनके अचानक चले जाने से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। इस दुखद खबर के सुनते ही रोसड़ा,भिरहा, दूधपुरा, बेहट, जहांगीरपुर, लगमा, बलुआहा, सिवैया,अग्रोल, बलहा, सालेपुर, मूसेपुर, सिंघिया, वारी, लिल्हौल, फुलहरा,समेत आसपास के दर्जनाधिक गांव के लोग उस ओर दौड़ पड़े। कुशल शिक्षक एवं मृदुभाषी तथा परोपकारी होने के कारण उनके निधन पर सिंंघिया प्रखंड के कम्युनिस्ट पार्टी के वरिय नेता रामचंद्रर प्रधान, कांग्रेस केे प्रखंड अध्यक्ष पारथेशवर प्रसाद सिंह, राजद के वरिय नेता रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, कम्युनिस्ट नेता अमरिंदर प्रसाद सिंह, पूर्वव प्रमुख रोशन कुमार सिंह, के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शोक जताया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







