:
Breaking News

लखनीपुर में महिला से बदसलूकी के आरोप, छात्र नेता की गिरफ्तारी पर माले का थाना पर धरना

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद समस्तीपुर

उजियारपुर।उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी में पुलिस कार्रवाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जमीन विवाद की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में सवाल उठाने वाले छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। भाकपा (माले) ने इसे दमनात्मक कार्रवाई बताते हुए थाना परिसर में धरना शुरू कर दिया है।
घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जब पुलिस जमीनी विवाद से जुड़े मामले की जांच के लिए गांव पहुंची थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार किया। मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के एक छात्र नेता ने जब इस बदसलूकी पर आपत्ति जताई और सवाल किए, तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टे छात्र नेता को ही गिरफ्तार कर लिया।
छात्र नेता की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भाकपा (माले) के नेता और कार्यकर्ता उजियारपुर थाना पहुंचे। जिला स्थायी समिति सदस्य फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान सहित अन्य नेताओं ने गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया और थाना परिसर में धरने पर बैठ गए।
धरने पर बैठे नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय जनविरोधी रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से बदसलूकी जैसे गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय सवाल उठाने वाले छात्र नेता को जेल भेज दिया गया, जो पूरी तरह अनुचित है।
माले नेताओं ने मांग की है कि गिरफ्तार छात्र नेता को तुरंत रिहा किया जाए और महिलाओं से बदसलूकी के आरोपों की स्वतंत्र जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।फिलहाल उजियारपुर थाना परिसर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *