Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
बिहारशरीफ बस स्टैंड होगा आधुनिक, परिवहन मंत्री ने दिया जीर्णोद्धार का आश्वासन
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
बिहारशरीफ: बिहार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को नालंदा जिले के मुख्य सरकारी बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड की जर्जर हालत पर चिंता जताई और इसके शीघ्र जीर्णोद्धार तथा बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का भरोसा दिलाया।
मंत्री श्रवण कुमार ने डिपो इंचार्ज और जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नालंदा के साथ बस स्टैंड परिसर और कार्यालय का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल बस स्टैंड पर केवल 41 बसों का परिचालन हो रहा है और स्टाफ की कमी भी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बस स्टैंड खंडहर जैसी स्थिति में नहीं रहेगा और इसे नए कार्यालय भवन सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री परिवहन योजना से मिलेगी राहत
श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि परिवहन सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत प्रखंड से जिला स्तर तक सात–सात बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायत से प्रखंड तक भी पर्याप्त बस सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
नए बस मार्ग होंगे शुरू
मंत्री ने दो नए बस मार्गों की घोषणा की। पहला मार्ग पटना–दनियावां–बिहारशरीफ–राजगीर और दूसरा मार्ग पटना–हिलसा–इस्लामपुर–राजगीर–हिसुआ–रजौली होगा। उन्होंने बताया कि इन मार्गों का वर्कआउट पूरा हो चुका है और जल्द ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
पीपीपी मोड और सस्ता किराया
राज्य सरकार बस परिचालन को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर लागू करेगी। वहीं, बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) जहां संभव होगा, स्वयं बस सेवा संचालित करेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि निगम की बसों का किराया टेम्पो की तुलना में कम है, साथ ही यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर प्रदान किया जाता है।
फिलहाल चल रही सेवाएं और भविष्य की योजनाएं
वर्तमान में बिहारशरीफ बस स्टैंड से पटना, मुंगेर, जमुई, नवादा, राजगीर, शेखपुरा के अलावा बोकारो और रांची जैसे शहरों के लिए बसें चल रही हैं। इसके अलावा, बिहारशरीफ–दिल्ली बस सेवा को भी फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
मंत्री श्रवण कुमार ने निरीक्षण के बाद कहा कि बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और सरकार परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







