Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
श्री मोरारी बापू की राम कथा को लेकर तैयारियों की समीक्षा, अशोक धाम परिसर में डीएम की अध्यक्षता में बैठक
- Reporter 12
- 23 Dec, 2025
जिला जनसंपर्क कार्यालय, लखीसराय के तत्वावधान में आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में अशोक धाम मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अशोक धाम में 03 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री मोरारी बापू की राम कथा के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर विधि-व्यवस्था तथा आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करना था।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि राम कथा के दौरान देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, नियमित कचरा उठाव, स्वच्छता बनाए रखने तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव और मच्छर नियंत्रण के लिए नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, खराब लाइटों की शीघ्र मरम्मत एवं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त लाइट लगाने का निर्देश दिया। अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड की तैनाती, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने को कहा गया। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेनरेटर उपलब्ध रखने का भी निर्देश दिया गया।
विधि-व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल की तैनाती, पुलिस स्काउट एवं स्वयंसेवकों की व्यवस्था तथा ट्रैफिक पुलिस की स्पष्ट ड्यूटी लगाने पर सहमति बनी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय, पीने के पानी के लिए टैंकर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री राम कथा कार्यक्रम स्थल का स्थल निरीक्षण भी किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश देते हुए कहा कि श्री मोरारी बापू की राम कथा का आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय बनाया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी (जिला गोपनीय शाखा) श्री शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, सचिव इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर श्री अमित कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







