:
Breaking News

11 हजार वोल्ट तार टूटने से गांव में मातम, करंट की चपेट में आकर तीन युवकों की दर्दनाक मौत

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

गया जिले के खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत ऊचौली पंचायत के खेड़ा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ही गांव के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मृतकों की पहचान गोलू यादव (28 वर्ष), नीतीश यादव (27 वर्ष) और राजा यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। गोलू और नीतीश आपस में चचेरे भाई थे, जबकि राजा यादव उनका करीबी मित्र और रिश्तेदार बताया जा रहा है। तीनों की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा
ग्रामीणों के अनुसार नीतीश यादव के घर के समीप से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया। उस समय नीतीश और गोलू पास में बैठकर आग ताप रहे थे। जमीन गीली होने के कारण करंट तेजी से फैल गया और गोलू उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
गोलू को तड़पता देख उसे बचाने के लिए नीतीश दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की जद में आ गया। इसी दौरान दोनों को बचाने के लिए उनका दोस्त राजा यादव भी आगे बढ़ा। पहली बार झटका लगने के बाद वह दूर जा गिरा, लेकिन दोस्तों को बचाने की कोशिश में दोबारा करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही पलों में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग और खिजरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बिजली विभाग पर गंभीर आरोप
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव में लंबे समय से बिजली के तार जर्जर हालत में थे, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस हादसे ने एक बार फिर जर्जर बिजली व्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *