Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
बेखौफ बदमाशों ने जदयू छात्र नेता को गोली मारी
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
बेगूसराय:जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब जदयू के एक छात्र नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना बाघा गुमटी के पास की बताई जा रही है। गोली लगने से छात्र नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायल की पहचान सोनू कुमार राय के रूप में हुई है, जो जदयू छात्र संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वह बुधवार की सुबह रोज की तरह घर से जिम जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
गोली लगने के बाद सोनू कुमार राय मौके पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







