Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
पटना दौरे पर नितिन नवीन, मंदिरों में पूजा के बाद संगठनात्मक बैठकों में जुटे
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
पटना:
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे नितिन नवीन बुधवार को राजधानी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बांस घाट स्थित काली मंदिर और अखंडवासनी देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने पूजा के दौरान बिहार सहित देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसरों में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी मौजूदगी रही।
काली मंदिर में पूजा के बाद नितिन नवीन गोलघर के पास स्थित अखंडवासनी देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश में अमन-चैन और विकास की निरंतरता के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उनके कार्यक्रम में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकना भी शामिल है।
दौरे के क्रम में नितिन नवीन संगठनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय रहेंगे। जानकारी के अनुसार, वह बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के BLA-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 3 टेलर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित होगी, जिसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद शाम करीब चार बजे वह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि नितिन नवीन मंगलवार को पटना पहुंचे थे, जहां उनके स्वागत को बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन का रूप दिया। राजधानी की सड़कों पर लगभग छह किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसके बाद मिलर स्कूल ग्राउंड में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान नितिन नवीन ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल के नेताओं के साथ अहम बैठक भी की थी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा माना जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







