विकसित बिहार का 2025: मेगा प्रोजेक्ट्स और योजनाओं का साल
- Reporter 12
- 24 Dec, 2025
पटना: वर्ष 2025 बिहार के लिए विकास की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण रहा। इस साल राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से कई मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इन परियोजनाओं में एयरपोर्ट, मेट्रो रेल, सिक्स लेन गंगा ब्रिज, डबल डेकर फ्लाईओवर, थर्मल पावर प्लांट, साइंस सिटी और महिला रोजगार योजनाएं शामिल हैं। चुनावी वर्ष होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार के नेतृत्व में विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे बिहार चर्चा में रहा।
पीएमसीएच (Patna Medical College Hospital) का पहला चरण तैयार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5000 बेड के विशाल अस्पताल में बदलने के प्रयास के तहत 3 मई 2025 को 1117 बेड के दो टावरों का उद्घाटन किया गया। इस पहले चरण में हेलीकॉप्टर उतरने की सुविधा भी बनाई गई है, जिससे इमरजेंसी में दूरदराज इलाके से मरीज को लाया जा सके। पूरा प्रोजेक्ट मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पटना में पहला डबल डेकर फ्लाईओवर
11 जून 2025 को पटना में पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ। गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक 422 करोड़ रुपये की लागत में निर्मित इस फ्लाईओवर से राजधानी के जाम की समस्या में काफी राहत मिली है। इसकी कनेक्टिविटी जेपी गंगा पथ से भी की गई है। डबल डेकर फ्लाईओवर से पटना मेडिकल कॉलेज और साइंस कॉलेज तक आने-जाने में जनता को सुविधा मिली।
सिक्स लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन
23 जून 2025 को बिहार का पहला सिक्स लेन गंगा ब्रिज तैयार हुआ। कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक 4.57 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज से पटना से राघोपुर तक कुल 9.76 किलोमीटर की दूरी का आवागमन आसान हुआ। इस परियोजना पर 5000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई। इसके बाद 22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी पर बने इस सिक्स लेन ब्रिज का उद्घाटन किया। ब्रिज की लंबाई 1.86 किलोमीटर है और इसमें 1770 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। इस ब्रिज से पटना के मोकामा से बेगूसराय तक का कनेक्शन मजबूत हुआ, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई।
बख्तियारपुर-मोकामा चार लेन सड़क का उद्घाटन
22 अगस्त 2025 को 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनी चार लेन सड़क का उद्घाटन किया गया। इस सड़क से न केवल ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आई।
बिजली उत्पादन और थर्मल पावर Butterfly
साल 2025 में बक्सर थर्मल प्लांट (660 मेगावाट) का शिलान्यास किया गया। इस प्रोजेक्ट से बिहार में बिजली उत्पादन की स्थिति मजबूत होगी और राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता आएगी। इसके अलावा भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट के तीन थर्मल प्लांट यूनिट का निर्माण भी इसी वर्ष शुरू हुआ।
बिहार आइडिया फेस्टिवल और स्टार्टअप्स
15 जुलाई 2025 को तत्कालीन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र, स्टार्टअप और इनोवेटर अपने विचार साझा कर सकते हैं और स्थानीय समस्याओं का समाधान एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से कर सकते हैं।
सीमांचल क्षेत्र में विकास: पूर्णिया एयरपोर्ट
15 सितंबर 2025 को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया। यह परियोजना सीमांचल और उत्तर बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है। एयरपोर्ट शुरू होने से क्षेत्रीय आवागमन आसान हुआ और आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा योगदान मिला।
साइंस सिटी का उद्घाटन
पटना में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन 21 सितंबर 2025 को हुआ। 21 एकड़ में बने इस आधुनिक साइंस सिटी में पांच साइंस गैलरी, 4D थिएटर ऑडिटोरियम और कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छात्रों और शिक्षकों के लिए यह शिक्षा एवं शोध का केंद्र बनेगा।
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
पटना में राज्य का पहला मेट्रो रेल प्रोजेक्ट भी 6 अक्टूबर 2025 को चालू हुआ। फेज वन में 3.6 किलोमीटर की दूरी में मेट्रो संचालित हो रही है। मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरे होने से राजधानी में यातायात और आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
महिला रोजगार और सामाजिक योजनाएं
चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई। 24 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने 75 लाख महिलाओं के खाते में स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये भेजे। अब तक इस योजना के तहत 1.56 करोड़ महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा चुकी है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, फूड स्टोरेज प्रोजेक्ट और बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड जैसी योजनाओं का भी लांच हुआ। इन योजनाओं से रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास में बढ़ोतरी हुई।
गौरतलब है कि,वर्ष 2025 बिहार के विकास और बुनियादी ढांचे के विस्तार का वर्ष माना जाएगा। इस साल में सिक्स लेन ब्रिज, फोरलेन सड़क, पावर प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट, मेट्रो रेल और महिला सशक्तिकरण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। चुनावी वर्ष होने के कारण केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री भी बिहार के विकास में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए। वर्ष 2025 ने बिहार के लिए भव्य और विकसित भविष्य की नींव रखी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







