:
Breaking News

समस्तीपुर में मछुआ कल्याण योजना के तहत 25 मत्स्य विपणन किट वितरित

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर:
राज्य सरकार की मछुआ कल्याण योजना के तहत बुधवार को समाहरणालय समस्तीपुर में मत्स्य कृषकों को राहत देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। भारत सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री सह-अध्यक्ष, जिला विकास एवं समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), माननीय विधान पार्षद श्री तरुण कुमार एवं जिलाधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में 25 मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया।
इस योजना का उद्देश्य लघु एवं सीमांत मत्स्य कृषकों की आमदनी बढ़ाना, मछली शिकार और बिक्री की लागत को कम करना तथा बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है। इसके माध्यम से मछुआ समुदाय को सीधे बाजार तक पहुंच मिलेगी, जिससे उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
ताजा और सुरक्षित मछली की सुविधा
मत्स्य विपणन किट के जरिए मछलियों को लंबे समय तक सुरक्षित, ताजा और स्वच्छ तरीके से रखने में सहायता मिलेगी। इससे न केवल मछुआरों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय हाटों में उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण ताजी मछली उपलब्ध हो सकेगी।
निःशुल्क दिए जा रहे हैं किट
इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, समस्तीपुर ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत जिले को कुल 60 मत्स्य विपणन किट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रत्येक किट में फेंका जाल, गिल नेट, हॉडी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और इंसुलेटेड आइस बॉक्स शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह योजना शत-प्रतिशत सरकारी अनुदान पर आधारित है, जिसके तहत सभी किट पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शेष किट का वितरण भी शीघ्र किया जाएगा।
मछुआरों की आजीविका को मिलेगा बल
इस योजना से मत्स्य कृषकों की आजीविका सशक्त होगी और उनके परिवार की आय में बढ़ोतरी होगी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी मछुआ समुदाय के हित में ऐसी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *