:
Breaking News

शीतलहर के बीच डीएम मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय जंक्शन पर किया रात्रिकालीन निरीक्षण, जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

लखीसराय।
जिले में पड़ रही भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार मानवीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार (23 दिसंबर 2025) की देर रात जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय रेलवे जंक्शन परिसर के विभिन्न प्लेटफार्मों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर खुले में सो रहे गरीब, वृद्ध, दिव्यांग, बेसहारा एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और ठंड से प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
डीएम श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय स्थिति में न रहे, यह जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक भी राहत पहुंचाई जा सके।
कंबल वितरण के दौरान विशेष रूप से वृद्धजनों, दिव्यांगों, महिलाओं एवं उन लोगों को प्राथमिकता दी गई, जो मजबूरीवश रेलवे प्लेटफार्म पर रात गुजारने को विवश हैं। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर की अवधि में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों की पहचान की जाए और उन्हें कंबल सहित आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
इसके साथ ही डीएम ने रैन बसेरों की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे।
जिला प्रशासन की इस पहल की स्थानीय लोगों एवं जरूरतमंदों ने सराहना की। कंबल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *