:
Breaking News

मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर कहर: गरीब रथ की टक्कर से दंपती और दो मासूम समेत पांच की मौत

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

शाहजहांपुर।बरेली–रोजा रेलखंड पर रोजा जंक्शन के पास बुधवार शाम एक भीषण रेल हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दंपती, उनके दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम लगभग 6:10 बजे लखीमपुर खीरी जिले के बनका गांव निवासी हरिओम अपने साढ़ू सेठपाल, उनकी पत्नी पूजा और दो छोटे बच्चों के साथ बाइक से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बाइक ट्रैक पर पहुंची, वह अचानक बंद हो गई। इसी दौरान बरेली से लखनऊ की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस आ पहुंची और सभी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद रेलवे लाइन पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो क्षत-विक्षत शव देख सन्न रह गए। बच्चों की मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतक हरिओम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह रोजा की मठिया कॉलोनी में रहने वाले अपने पिता से मिलने आया था और शाम को परिवार के साथ गांव लौट रहा था। जल्द घर पहुंचने की चाहत में मानवरहित क्रॉसिंग से गुजरना उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।
हादसे के कारण डाउन लाइन पर करीब 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा। गरीब रथ ट्रेन का प्रेशर पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान कई ट्रेनों को आउटर पर रोके रखना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार और सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में शोक की लहर है और हर कोई इस त्रासदी से गहरे सदमे में है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *