:
Breaking News

क्रिसमस पर पीएम मोदी कैथेड्रल चर्च पहुंचे, प्रार्थना सभा में दिया शांति और सद्भाव का संदेश

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

नई दिल्ली।क्रिसमस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचकर विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस दौरान दिल्ली के बिशप रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की। चर्च परिसर में प्रार्थना, भजन और कैरल के माध्यम से प्रेम, शांति और करुणा का संदेश गूंजता रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस की सुबह दिल्ली और उत्तर भारत के ईसाई समुदाय के साथ समय बिताया और त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस मानवता को एक-दूसरे से जोड़ने वाला पर्व है, जो आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।
प्रार्थना सभा के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश स्पष्ट रूप से महसूस हुआ। उन्होंने आशा जताई कि क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव, मेल-जोल और आपसी समझ को और गहरा करेगी।
इसके अलावा पीएम मोदी ने चर्च में अपनी मौजूदगी का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें प्रार्थना सभा की झलकियां दिखाई गईं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस नई उम्मीद, स्नेह और दयालुता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।
इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कामना की कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं समाज में शांति, करुणा और सद्भाव को और सशक्त करें।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *