:
Breaking News

तकनीकी खराबी से क्रिसमस पर पटना मेट्रो ठप, दूसरे दिन भी नहीं चली सेवा

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना। क्रिसमस के दिन पटना के मेट्रो यात्रियों को निराशा हाथ लगी। तकनीकी कारणों से पटना मेट्रो सेवा लगातार दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद रही। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया कि अप्रत्याशित तकनीकी समस्या के चलते गुरुवार को भी मेट्रो परिचालन संभव नहीं हो सका।
मेट्रो प्रबंधन के अनुसार, बुधवार को आई तकनीकी गड़बड़ी के बाद करीब 76 दिनों में पहली बार मेट्रो संचालन रोकना पड़ा था। हालांकि लगातार प्रयासों के बावजूद गुरुवार तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि तकनीकी टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है और जल्द ही सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और 7 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए सेवा शुरू हुई थी। फिलहाल मेट्रो भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशनों के बीच संचालित की जा रही है। मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये तय है, जबकि अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर डबल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है।
इधर, मेट्रो विस्तार को लेकर उम्मीदें भी बनी हुई हैं। नए साल में दो नए स्टेशनों को शुरू करने की योजना है। मलाही पकड़ी स्टेशन पर सिविल और स्ट्रक्चरल कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि खेमनीचक स्टेशन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। खेमनीचक को भविष्य के रूट के लिए एक अहम कनेक्टिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल सिग्नलिंग, टेस्टिंग और सुरक्षा मूल्यांकन जैसे अंतिम चरण के कार्य जारी हैं। इसके साथ ही पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड कॉरिडोर का निर्माण भी प्रगति पर है, जिससे राजधानी के यातायात को भविष्य में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *