:
Breaking News

थावे मंदिर चोरी मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी का कनेक्शन थाईलैंड-पाकिस्तान से जुड़ा; STF-SIT की कई राज्यों में छापेमारी

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

गोपालगंज: जिले के प्रसिद्ध थावे मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को लगातार अहम सुराग मिल रहे हैं। हालांकि अब तक चोरी गए आभूषणों की बरामदगी नहीं हो सकी है, लेकिन जांच के दौरान ऐसे खुलासे सामने आए हैं, जिन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
बिहार एसटीएफ और विशेष जांच दल (SIT) की संयुक्त टीम बनारस, प्रयागराज सहित कई बड़े शहरों में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के बेटावर कला गांव निवासी दीपक राय उर्फ दिव्यांशु को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।
मोबाइल जांच में सामने आया अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
जांच के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई, जब दीपक राय के मोबाइल फोन की गहन पड़ताल की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चोरी से पहले 16 दिसंबर को दीपक की लंबी चैटिंग थाईलैंड में बैठे कुछ लोगों से हुई थी, जिसमें मंदिर की ज्वेलरी और उससे जुड़ी जानकारियां साझा की गई थीं।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि थाईलैंड में जिन लोगों से दीपक संपर्क में था, उनके पाकिस्तान के कुछ नागरिकों से भी तार जुड़े होने के संकेत मिले हैं। इस एंगल से अब जांच और तेज कर दी गई है।
करीबी विराज सिंह से पूछताछ
थावे मंदिर कांड के बाद जेल भेजे गए दीपक राय के करीबी विराज सिंह को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। विराज ने पूछताछ में बताया कि 17 दिसंबर को दीपक ने उसे मैसेज भेजकर कुछ दिनों के लिए गांव छोड़ने को कहा था। दीपक ने आशंका जताई थी कि पुलिस उन्हें परेशान कर सकती है।
विराज के मुताबिक, दीपक यह भी कहता था कि जब तक चोरी का माल बरामद नहीं होगा, तब तक पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर पाएगी। हालांकि विराज ने खुद को चोरी की घटना में शामिल होने से इनकार किया है।
आरोपी की प्रेमिका की तलाश जारी
पुलिस की एक विशेष टीम दीपक राय की प्रेमिका की तलाश में भी जुटी है। बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल लोकेशन लगातार बदल रहा है, जिससे संदेह और गहरा गया है। भले ही अभी ज्वेलरी बरामद नहीं हुई है, लेकिन एसपी अवधेश दीक्षित का दावा है कि पुलिस की टीमें यूपी में चोरों के काफी करीब पहुंच चुकी हैं और जल्द बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।
मंदिर की सुरक्षा और सख्त
इधर, 24 दिसंबर 2025 को एसडीओ अनिल कुमार ने थावे मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में सेंसरयुक्त ताला लगाने पर भी चर्चा की गई है। वहीं, मंदिर समिति की ओर से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी अब तीन शिफ्टों में की जा रही है।
पुलिस की प्राथमिकता फिलहाल चोरी गए आभूषणों की बरामदगी और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *