:
Breaking News

ताजपुर में वामदलों की बैठक, 5 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय घेराव का ऐलान

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

ताजपुर (समस्तीपुर): वामदलों की संयुक्त बैठक गुरुवार को ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित जनता मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह और भाकपा अंचल सचिव रामप्रीत पासवान ने संयुक्त रूप से की। इसमें 5 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को व्यापक भागीदारी के साथ सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय हुआ कि आंदोलन की तैयारी के लिए ब्रांच, लोकल और पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सघन जनसंपर्क अभियान और जनता बैठकों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को गोलबंद कर धरना-प्रदर्शन में शामिल कराया जाएगा।
नेताओं ने कहा कि आगामी आंदोलन में मनरेगा में बदलाव के विरोध, बुलडोजर कार्रवाई पर रोक, धान खरीद की समुचित व्यवस्था, खाद की किल्लत दूर करने, भूमिहीनों को वास भूमि और आवास उपलब्ध कराने तथा प्रखंड व अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक जैसी जनहित से जुड़ी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
बैठक में भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, संजीव राय, मो. नौशाद खान और भाकपा के रामबृक्ष राय, नंदलाल पंडित, बिगन राम, मो. अलाउद्दीन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *