:
Breaking News

दशहरा पर सत्ता का संदेश? 20 साल बाद 10 सर्कुलर रोड खाली करेगा लालू परिवार

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना:
बिहार की सियासत का सबसे चर्चित पता 10 सर्कुलर रोड अब इतिहास बनने की कगार पर है। दो दशकों से अधिक समय तक इसी सरकारी बंगले को अपना ठिकाना बनाए रखने वाला लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का परिवार अब नए पते की तलाश में है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि परिवार का अगला ठिकाना महुआबाग स्थित निजी आवास होगा या फिर उन्हें 39 हार्डिंग रोड के केंद्रीय सरकारी बंगले में जाना पड़ेगा।
नई सरकार, नई व्यवस्था
एनडीए सरकार के गठन के बाद सरकारी आवासों के पुनः आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके तहत 10 सर्कुलर रोड खाली कराने का निर्देश जारी हुआ। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पहले ही 39 हार्डिंग रोड स्थित आवास आवंटित किया जा चुका है। 25 दिसंबर की रात से बंगला खाली करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सरकार का कहना है कि यह फैसला नियमों के तहत लिया गया है और इसमें किसी तरह का राजनीतिक पक्षपात नहीं है।
विरोध से बदले रुख तक
शुरुआत में इस फैसले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। पार्टी नेताओं का कहना था कि सुरक्षा कारणों और वर्षों पुराने जुड़ाव को देखते हुए 10 सर्कुलर रोड छोड़ना आसान नहीं है। राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी इस आदेश के खिलाफ संघर्ष करेगी। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है और परिवार की विदाई लगभग तय मानी जा रही है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *