Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
समस्तीपुर: चेतना झांब के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
- Reporter 12
- 26 Dec, 2025
Amardeep Narayan Prasad Samastipur
समस्तीपुर। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चेतना झांब के जन्मदिन के अवसर पर समस्तीपुर में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अलग ही उत्साह का माहौल बनाया।
शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और झुग्गी-बस्तियों में जाकर केक काटकर यह दिन खास बनाया।
सामाजिक पहल का संदेश
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय एनजीओ के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस पहल के माध्यम से समाज के प्रति चेतना झांब और उनके कार्यकर्ताओं के संवेदनशीलता का संदेश लोगों तक पहुँचा।
कार्यकर्ताओं में उत्साह और अपनापन
कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और अपनापन साफ दिखाई दिया। यह झांब के प्रति उनके गहरे विश्वास और जुड़ाव को दर्शाता है। चेतना झांब का व्यक्तित्व एक जननेता के रूप में निरंतर उभरता हुआ दिखाई दे रहा है, जो समाज के हर वर्ग से सीधे जुड़ाव रखते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







