:
Breaking News

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान: RLM में कोई टूट का सवाल नहीं, बेवजह की अफवाहें

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोहतास (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में चल रही खबरों को लेकर पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को साफ बयान दिया है कि उनकी पार्टी में किसी प्रकार की टूट या असंतोष की स्थिति नहीं है।
रोहतास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुशवाहा ने कहा,
"आप लोगों के पास ऐसा कोई वाजिब सवाल ही नहीं है, जिसका जवाब दिया जाए। कुछ लोग फालतू फालतू सवाल उठा रहे हैं। हमारी पार्टी में किसी भी तरह की भगदड़ या टूट का कोई सवाल नहीं है।"
पटना की लिट्टी पार्टी और अफवाहों पर खंडन
दो दिन पहले पटना में आयोजित पार्टी की लिट्टी पार्टी में उनके तीन विधायक शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पार्टी में असंतोष की खबरें सामने आई थीं। उपेंद्र कुशवाहा ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह कोई सिर्फ अफवाह और बेवजह का सवाल है, जिसे लेकर कोई चर्चा करनी ही नहीं है।
सासाराम में जनसंवाद
उपेंद्र कुशवाहा सासाराम के परिषद कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को स्पष्ट किया कि RLM पूरी तरह एकजुट है और किसी भी तरह की टूट की बात निराधार है।
कुशवाहा का यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, ताकि चुनावी माहौल में किसी भी तरह की अफवाहें राजनीतिक गतिविधियों को प्रभावित न कर सकें।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *