:
Breaking News

क्या 39 हार्डिंग रोड में नहीं बसेंगे लालू-राबड़ी? 10 सर्कुलर रोड से गोला रोड की गौशाला में शिफ्ट हुआ सामान

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना।राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या नये आवंटित 39, हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास में लालू-राबड़ी फिलहाल नहीं रहेंगे? इसकी वजह यह है कि 10 सर्कुलर रोड से उनका घरेलू सामान दानापुर के गोला रोड स्थित गौशाला परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गोला रोड स्थित यह परिसर एक तरह का फार्म हाउस है, जहां विशाल गोशाला के साथ कई कमरे भी बने हुए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह अस्थायी रूप से सामान रखने के लिए उपयुक्त है, लेकिन दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के स्थायी निवास के लिहाज से यहां सुविधाएं सीमित मानी जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, लालू यादव और राबड़ी देवी इस समय पटना में मौजूद नहीं हैं। दोनों दिल्ली में हैं, जहां लालू यादव की आंखों का ऑपरेशन हुआ है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर हैं। परिवार का कोई वरिष्ठ सदस्य फिलहाल पटना में नहीं होने के कारण एहतियातन सामान को गौशाला परिसर में सुरक्षित रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था अस्थायी है।
इधर, महुआ बाग में लालू यादव का निजी आवास लगभग बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में परिवार वहीं शिफ्ट हो सकता है।
गोला रोड की गौशाला, हमेशा चर्चा में
गोला रोड स्थित लालू यादव की गौशाला को लेकर बाहर की दुनिया को बहुत कम जानकारी है। आसपास के लोग इसे बोलचाल में ‘खटाल’ कहते हैं। यहां बड़ी संख्या में गायें रखी जाती हैं और बिना अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होता।
साल 2015 में बीफ विवाद के दौरान लालू यादव ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि उनकी गौशाला में 100 से 500 तक गायें रहती हैं। उन्होंने तब यह भी कहा था कि गोसेवा पर सवाल उठाने वालों को पहले यह बताना चाहिए कि उनके पास खुद की गौशाला है या नहीं। उसी दौर में बड़ी संख्या में गायों को गोला रोड के इस विशाल परिसर में शिफ्ट किया गया था।
लालू परिवार और गौशाला का पुराना रिश्ता
लालू यादव और राबड़ी देवी जब मुख्यमंत्री आवास (1 अणे मार्ग) में रहते थे, तब भी वहां एक गौशाला थी। 10 सर्कुलर रोड में रहने के दौरान भी गोशाला बनाई गई, हालांकि बाद में अधिकतर गायों को गोला रोड भेज दिया गया।
लालू यादव का गौशाला से भावनात्मक लगाव भी चर्चा में रहा है। वे अक्सर दिल्ली से आने वाले मेहमानों और मीडियाकर्मियों को यहां घुमाते थे। इसी साल जनवरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान भी लालू यादव ने उन्हें गौशाला दिखाई थी।
राजनीतिक गलियारों में यह भी याद किया जा रहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव के समय इसी गोला रोड स्थित फार्म हाउस के एक हिस्से को अत्याधुनिक वार रूम में तब्दील किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव संभाल रहे थे। उस वक्त यह परिसर किसी कॉरपोरेट ऑफिस जैसा नजर आता था।
अब जब इसी गौशाला परिसर में लालू परिवार का सामान रखा गया है, तो सवाल उठ रहे हैं कि यह केवल अस्थायी इंतजाम है या किसी बड़े बदलाव की तैयारी—इसका जवाब आने वाले दिनों में साफ हो सकता है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *