Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
पटना एयरपोर्ट पर कोहरे की मार, उड़ान सेवाएं अस्त-व्यस्त, दर्जनों यात्री परेशान
- Reporter 12
- 27 Dec, 2025
पटना:बिहार में लगातार छाए घने कोहरे ने राजधानी पटना की हवाई यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण उड़ानों का संचालन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक दिन में 10 उड़ानें रद्द
बीते दिन पटना एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 10 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। इनमें कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद से जुड़ी उड़ानें शामिल रहीं। खराब मौसम की वजह से विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी।
33 विमानों की लैंडिंग में हुई देरी
कम विजिबिलिटी के कारण कुल 33 विमान तय समय से काफी देर से पटना पहुंचे। कई फ्लाइट्स चार घंटे या उससे अधिक की देरी से उतरीं। नजदीकी शहरों से आने वाली उड़ानें भी कोहरे के असर से नहीं बच सकीं।
आज सुबह भी हालात नहीं सुधरे
शनिवार सुबह दिल्ली से पटना आने वाली एक फ्लाइट को भी रद्द करना पड़ा। देर रात और सुबह रनवे पर दृश्यता 500 मीटर से नीचे दर्ज की गई, जिसके चलते एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन सुबह 10 बजे के बाद ही संभव हो सका।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
लगातार रद्द और विलंबित उड़ानों से यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। कई लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके। हालांकि एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को अगली तारीख का टिकट या रिफंड का विकल्प उपलब्ध कराया गया।
एयरपोर्ट प्रशासन की तैयारी
यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने अतिरिक्त काउंटर शुरू किए हैं, जहां टिकट रिफंड और री-शेड्यूलिंग की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले एयरलाइंस की वेबसाइट या एयरपोर्ट से ताजा अपडेट जरूर जांच लें।
हवाई ही नहीं, रेल यातायात भी प्रभावित
कोहरे का असर सिर्फ हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रहा। कई ट्रेनें भी लेट रहीं, जिनमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस करीब 12 घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







