:
Breaking News

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 18 जनवरी को बेतिया से होगी रवाना

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Amardeep Narayan Prasad Samastipur

समस्तीपुर:धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में आईआरसीटीसी एक बार फिर खास पहल करने जा रही है। दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो बिहार और पूर्वी भारत के श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रही है।
18 जनवरी से शुरू होगी विशेष तीर्थ यात्रा
आईआरसीटीसी के डीजीएम राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यह विशेष पर्यटक ट्रेन 18 जनवरी को समस्तीपुर रेलमंडल के बेतिया रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
इन प्रमुख तीर्थ स्थलों का मिलेगा दर्शन
इस धार्मिक यात्रा में यात्रियों को
रामेश्वरम,
तिरुपति बालाजी,
कन्याकुमारी,
तिरुवनंतपुरम,
मल्लिकार्जुन
और
जगन्नाथ पुरी
जैसे प्रमुख आस्था केंद्रों तक ले जाया जाएगा।
15 दिन की पूरी यात्रा, हर सुविधा पैकेज में शामिल
भारत गौरव ट्रेन की यह यात्रा 14 रात और 15 दिन की होगी। पैकेज में ट्रेन से सफर के साथ-साथ होटल में ठहरने, भोजन, स्थानीय दर्शनीय स्थलों के भ्रमण और परिवहन की पूरी व्यवस्था शामिल रहेगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
तीन श्रेणियों में यात्रा की सुविधा
यात्रियों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में तीन श्रेणियों की व्यवस्था की गई है—
इकोनॉमी क्लास: ₹27,535
स्टैंडर्ड क्लास: ₹37,500
कंफर्ट क्लास: ₹51,405
कंफर्ट श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी-2 टियर कोच की सुविधा दी जाएगी।
ठहरने की व्यवस्था भी श्रेणी के अनुसार
स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को नॉन-एसी होटल, जबकि एसी कोच में यात्रा करने वालों को एसी होटल में ठहराया जाएगा।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह पर्यटक ट्रेन बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों तक जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा मौका
आईआरसीटीसी की यह पहल उन यात्रियों के लिए बेहद खास है, जो एक ही यात्रा में देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, वह भी पूरी तरह व्यवस्थित और सुविधाजनक पैकेज के साथ।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *