Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
समस्तीपुर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो और आरोपियों को दबोचा
- Reporter 12
- 27 Dec, 2025
समस्तीपुर:उजियारपुर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित गोलीकांड में समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अगस्त 2025 में सातनपुर गांव में हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद अब तक इस हत्याकांड में कुल सात आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 21 अगस्त 2025 को उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में विक्रम गिरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पत्नी सलिता देवी के लिखित आवेदन पर उजियारपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने इस कांड में भारतीय न्याय संहिता 2023 की
धारा 103(1), 61(2), 3(5) तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। नामजद आरोपियों में उजियारपुर और सरायरंजन थाना क्षेत्र के कई लोग शामिल हैं, जबकि 4–5 अज्ञात अपराधियों को भी आरोपी बनाया गया था।
विशेष अनुसंधान दल का गठन
हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य और गहन अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पहले ही
2 नामजद और 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
25 दिसंबर को दो और गिरफ्तारी
लगातार चल रही छापेमारी के क्रम में 25 दिसंबर 2025 को पुलिस ने इस कांड में संलिप्त
आर्यन कुमार, पिता विजय ईश्वर, निवासी मराची
अमित राम, पिता स्वर्गीय नाथु राम उर्फ नथुनी राम, निवासी सलेमपुर
(दोनों थाना बछवाड़ा, जिला बेगूसराय)
को गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक इतिहास की जांच
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। अन्य मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
पु०नि० अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, उजियारपुर
पु०अ०नि० राहुल कुमार रजक
पीटीसी निरंजन कुमार
सिपाही नागेंद्र कुमार (1251)
सिपाही संतोष कुमार (365)
महिला सिपाही ऋचा कुमारी (889)
पुलिस का सख्त संदेश
समस्तीपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही पूरे कांड का पूर्ण खुलासा किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







