Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
प्रकाशोत्सव को लेकर पटना सिटी अलर्ट मोड में 25 से 27 दिसंबर तक बदले रहेंगे ट्रैफिक के रास्ते, भारी वाहनों पर रोक
- Reporter 12
- 21 Dec, 2025
पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव को लेकर शहर पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। 25 से 27 दिसंबर तक चलने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पटना पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं।
प्रकाशोत्सव के मद्देनज़र 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पटना नगर क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। इस दौरान नगर कीर्तन और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
प्रशासन के अनुसार, 24 दिसंबर की आधी रात से 28 दिसंबर की आधी रात तक पटना सिटी इलाके में किसी भी तरह के भारी और व्यावसायिक वाहनों की एंट्री नहीं होगी। दीदारगंज की ओर से आने वाले ट्रक और ट्रैक्टर अब अशोक राजपथ की ओर नहीं जा सकेंगे, उन्हें न्यू बाईपास का उपयोग करना होगा। हालांकि, बाजार समिति में जरूरी सामान पहुंचाने वाले वाहनों को रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक सीमित प्रवेश की अनुमति दी गई है।25 दिसंबर की सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक गायघाट से पूरब दरवाजा तक अशोक राजपथ पर ऑटो और छोटे व्यवसायिक वाहनों का संचालन भी बंद रहेगा। ऐसे वाहनों को नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ और तुलसी मंडी होते हुए अगमकुआं आरओबी से पटना साहिब की ओर भेजा जाएगा।वहीं, 25 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की सुबह तक पश्चिम दरवाजा से पूरब दरवाजा तक सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। पूरब दिशा से आने वाले वाहनों को मोर्चा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
26 दिसंबर को नगर कीर्तन के दिन सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक गायघाट से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पूरी तरह वाहन मुक्त रहेगा। इस दौरान पटना सिटी जाने वाले वाहन नवाब बहादुर रोड और सुदर्शन पथ होते हुए चौक शिकारपुर आरओबी के रास्ते भेजे जाएंगे।
आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए मरीजों और जरूरी सेवाओं के लिए अलग रूट तय किए गए हैं। पीएमसीएच जाने वाले वाहनों के लिए कंगनघाट से जेपी गंगा पथ और एनएमसीएच के लिए गायघाट से डंका इमली मार्ग निर्धारित किया गया है।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब चौक और कंगनघाट चौक थाना क्षेत्र में पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।प्रशासन का कहना है कि प्रकाशोत्सव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







