:
Breaking News

‘पुष्पा’ बनने चले थे, जंगल में ही धर लिए गए

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

बिहार के नवादा जिले में फिल्मी अंदाज़ में लकड़ी तस्करी की कोशिश कर रहे गिरोह को वन विभाग ने हकीकत का आईना दिखा दिया। रात के अंधेरे में खैर की लकड़ी काटकर उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी कर रहे तस्करों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। “मैं झुकेगा नहीं” वाला डायलॉग बोलने का मौका भी नहीं मिला और पूरा गिरोह सलाखों के पीछे पहुंच गया।मामला रजौली थाना क्षेत्र के बुढ़ियासाख जंगल का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने देर रात छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में खैर की लकड़ियां बरामद की गईं। तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक बाइक को भी मौके से जब्त कर लिया गया।इस ऑपरेशन में नवादा के विवेकानंद राजवंशी, शौकत अली खान, इंतखाब खान और उत्तर प्रदेश के लतीफ अहमद के साथ ट्रक चालक पीर मोहम्मद को पकड़ा गया। रेंजर नारायण लाल सेवक के नेतृत्व में टीम ने ट्रक लोडिंग के दौरान चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।पूछताछ में अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस कार्रवाई के बाद जंगल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। फिल्मी स्टाइल में तस्करी का सपना देखा था, लेकिन असल ज़िंदगी में कानून की पकड़ कहीं ज़्यादा मजबूत साबित हुई।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *