:
Breaking News

मोतिहारी में अपराधियों पर पुलिस का प्रहार

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस कार्रवाई के केंद्र में हैं नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद से जुड़े नेता देवा गुप्ता, जिन पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। देवा गुप्ता को पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में रखा है।पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, देवा गुप्ता पर हत्या, रंगदारी, जमीन कब्जा समेत करीब 28 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामलों में वे अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले में सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 100 अपराधियों की सूची तैयार कराई है। इस सूची में शराब माफिया, भू-माफिया और हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों में शामिल आरोपियों को चिन्हित किया गया है। सूची को अनुमोदन के लिए डीआईजी कार्यालय भेजा गया है।
इस सूची में सबसे ऊपर देवा गुप्ता का नाम रखा गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने साफ शब्दों में कहा है कि जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है, यदि वे 10 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
देवा गुप्ता के अलावा अन्य अपराधियों पर भी इनाम घोषित किया गया है। शराब माफिया राजेश राय पर 35 हजार रुपये का इनाम रखा गया है, जिस पर 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं स्प्रिट माफिया रणजीत गुप्ता पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। आम लोग और शहरवासी इस सख्त कदम की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से अपराध के दबाव में जी रहे जिले के लिए यह अभियान राहत भरा है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने दो टूक संदेश दिया है कि चाहे अपराधी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस आने वाले दिनों में फरार अपराधियों के खिलाफ और भी कठोर कदम उठाने की तैयारी में है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *