Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
तेल टैंकर के भेष में छिपाई गई लाखों की विदेशी शराब पकड़ी गई
- Reporter 12
- 21 Dec, 2025
बिहार में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की सख्ती रंग लाने लगी है। जमुई जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करों के एक बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी जा रही है।
यह कार्रवाई झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर मोड़ के पास की गई, जहां इंडियन ऑयल का स्टीकर लगे एक टैंकर को जांच के दौरान रोका गया। बाहर से टैंकर पूरी तरह तेल वाहन जैसा दिख रहा था, लेकिन जब टीम ने गहराई से तलाशी ली तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था। टैंकर में तेल की जगह विदेशी शराब की सैकड़ों पेटियां भरी हुई थीं।
उत्पाद विभाग ने मौके से कुल 283 पेटियां जब्त कीं, जिनमें हजारों बोतलें और करीब ढाई हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब थी। इस कार्रवाई के दौरान टैंकर चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के सहाई गांव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है, जबकि उपचालक गणेश कुमार बताया जा रहा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में विभाग जुट गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह शराब झारखंड के देवघर से बरौनी ले जाई जा रही थी। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए टैंकर को तेल कंपनी का वाहन बनाकर इस्तेमाल किया था, लेकिन उत्पाद विभाग की सतर्कता से उनकी चाल नाकाम हो गई।
इस पूरे अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नववर्ष को देखते हुए जिले में वाहन जांच और छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में तस्करों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तस्करों में मचा हड़कंप
इस बड़ी बरामदगी के बाद जिले में शराब तस्करों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन का साफ संदेश है—शराबबंदी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







