Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
मगध विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग से साढ़े पाँच लाख की संदिग्ध निकासी, FIR दर्ज
- Reporter 12
- 21 Dec, 2025
बोधगया।
मगध विश्वविद्यालय एक बार फिर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चर्चा में है। इस बार मामला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से जुड़ा है, जहां सात चेकों के माध्यम से 5 लाख 25 हजार रुपये की कथित फर्जी निकासी सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि यह राशि पूर्व कुलसचिव (रजिस्ट्रार) और वित्त पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर निकाली गई।
मामले का पता चलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने मगध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पूरे प्रकरण को पुलिस जांच के हवाले कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चेकों के भुगतान के दौरान आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
बैंक कर्मियों की भूमिका पर उठे सवाल
जांच के दौरान बैंककर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। आरोप है कि चेकों पर किए गए हस्ताक्षरों का विधिवत मिलान किए बिना ही भुगतान कर दिया गया, जिससे इस कथित फर्जीवाड़े को अंजाम देना संभव हुआ। पुलिस अब बैंक रिकॉर्ड और भुगतान से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
कई स्तरों पर जांच
सूत्रों के अनुसार, जिन चेकों से राशि की निकासी हुई, उन पर तत्कालीन कुलसचिव के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं। वहीं, वित्त पदाधिकारी के नाम से भुगतान दर्शाए जाने के बावजूद उनके हस्ताक्षरों के सत्यापन नहीं किए जाने का सवाल भी सामने आया है। इसके अतिरिक्त, पूर्व एमबीए निदेशक के नाम पर भी राशि निकासी की जानकारी मिलने से जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है।
कर्मचारियों की भूमिका भी रडार पर
मामले में विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल पुलिस बैंक दस्तावेज, चेक विवरण और हस्ताक्षर सत्यापन के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। इस घटना ने एक बार फिर विश्वविद्यालय की वित्तीय व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







