Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
रक्सौल बॉर्डर से भगोड़ा सैन्यकर्मी गिरफ्तार, पाकिस्तान नेटवर्क से जुड़े होने का खुलासा
- Reporter 12
- 21 Dec, 2025
मोतिहारी।
भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल इलाके में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। देश छोड़कर नेपाल के रास्ते फरार होने की कोशिश कर रहे भारतीय सेना के एक भगोड़े जवान को सीमा पर गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी के पाकिस्तान स्थित आतंकी और तस्कर नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।
गिरफ्तार किए गए जवान की पहचान राजवीर सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मानते हुए जांच तेज कर दी है।
पाकिस्तान हैंडलरों के संपर्क में था आरोपी
जांच एजेंसियों के अनुसार, राजवीर सिंह पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों के संपर्क में था। आरोप है कि वह नशा तस्करी के बदले भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को उपलब्ध करा रहा था। इसी नेटवर्क के जरिए उसे सीमा पार भेजने की तैयारी चल रही थी।
पंजाब से सहयोगी भी गिरफ्तार
राजवीर की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने फाजिल्का जिले के कांशी राम कॉलोनी से चिराग नामक युवक को गिरफ्तार किया है। चिराग के पास से 9 एमएम पिस्टल और 407 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, चिराग राजवीर के लिए कुरियर और लॉजिस्टिक सपोर्ट का काम करता था।
पहले से दर्ज है जासूसी का केस
बताया जा रहा है कि राजवीर सिंह वर्ष 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। इसी वर्ष फरवरी महीने में अमृतसर के घरिंडा थाना में उसके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह सेना से फरार चल रहा था।
जांच में यह भी सामने आया है कि हरियाणा के सिरसा में महिला पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में भी राजवीर और उसके नेटवर्क की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
ट्रांजिट रिमांड की तैयारी
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां आरोपी को मोतिहारी से ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाने की प्रक्रिया में जुटी हैं। मामले को आतंकी नेटवर्क, नशा तस्करी और सैन्य गोपनीयता से जोड़कर बहु-एजेंसी जांच की जा रही है।
इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार आतंकी-तस्कर गठजोड़ के खिलाफ बड़ी कामयाबी मान रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







