:
Breaking News

‘रंगभूमि’ के सौ वर्ष: प्रेमचंद की सोच पर समस्तीपुर में विमर्श

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद समस्तीपुर

समस्तीपुर।हिन्दी-उर्दू साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद के चर्चित उपन्यास ‘रंगभूमि’ के प्रकाशन के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर समस्तीपुर में एक सारगर्भित परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनवादी लेखक संघ, समस्तीपुर जिला इकाई की ओर से स्टेशन रोड स्थित उदय शंकर भवन के सभागार में संपन्न हुआ।
‘रंगभूमि की प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित इस परिचर्चा की अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवेश जिला सचिव डॉ. अरुण अभिषेक ने किया। आगंतुकों का स्वागत डॉ. विष्णुदेव सिंह ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जेबीएसडी कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. तारकेश्वर पंडित ने कहा कि रंगभूमि जैसे उपन्यास समय के साथ और अधिक प्रासंगिक होते जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने एक दृष्टिहीन पात्र सूरदास को नायक बनाकर न केवल साहित्य में नया मानक स्थापित किया, बल्कि अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले आम लोगों को भी आवाज दी। यही कारण है कि इस उपन्यास के विचार आज भी समाज से सीधे जुड़ते हैं।
दूसरी मुख्य वक्ता बलिराम भगत कॉलेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहलता ने कहा कि रंगभूमि यह संदेश देता है कि अपने हक और सम्मान की रक्षा के लिए कोई भी व्यक्ति आगे आ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं कालजयी हैं और रंगभूमि में उठाए गए सवाल आज भी उतने ही जीवंत हैं, जितने उस दौर में थे।
परिचर्चा में साहित्य और समाज के संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में जनवादी लेखक संघ के जिला संयुक्त सचिव अरविंद कुमार दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर विभिन्न जन संगठनों से जुड़े राम दयाल भारती, सत्य नारायण सिंह, चन्द्रेश्वर राय, डॉ. श्यामकांत महतो, राम प्रकाश यादव, शमशाद आलम, सुजीत कुमार, विनय कृष्ण, राजेश वर्मा, आनंदी राय, रंजन कुमार, उपेन्द्र राय, लाल बहादुर राय, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
कुल मिलाकर यह आयोजन प्रेमचंद की विचारधारा और रंगभूमि की सामाजिक चेतना को नए सिरे से समझने का एक सार्थक मंच साबित हुआ।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *