Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
शिवहर के बालिका स्कूल में गंभीर आरोप, छात्राओं के प्रदर्शन के बाद शिक्षक पर एफआईआर
- Reporter 12
- 21 Dec, 2025
शिवहर।बिहार के शिवहर जिले में एक सरकारी बालिका विद्यालय से जुड़ा मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। एक छात्रा के साथ कथित तौर पर अनुचित व्यवहार के आरोप के बाद स्कूल परिसर से लेकर कलेक्ट्रेट तक माहौल गरमा गया। छात्राओं के सामूहिक प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया और पीड़िता के पिता के आवेदन पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
मामला शिवहर शहर स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। आरोप सामने आने के बाद बड़ी संख्या में छात्राएं, छात्र और अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंच गए और आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रतिभा रानी और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्राओं की बात सुनी, मामले की जांच का भरोसा दिया और कानूनी कार्रवाई की जानकारी देकर स्थिति को शांत कराया।
नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह और महिला थानाध्यक्ष कल्याणी कुमारी भी मौके पर मौजूद रहीं। महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
स्कूल प्रबंधन की सफाई
विद्यालय के प्राचार्य दीपक सिंह ने बताया कि वे घटना के समय अवकाश पर थे। सूचना मिलने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी ली। प्राचार्य के अनुसार विद्यालय में मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। आरोपित शिक्षक ने एक छात्रा को मोबाइल इस्तेमाल करते देख फटकार लगाई थी और फोन जब्त किया था। उनका कहना है कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा, जबकि आरोप इससे अलग लगाए गए हैं।
छात्राओं का आरोप
दूसरी ओर प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि मोबाइल देखने के बाद शिक्षक ने अभिभावकों से शिकायत करने की बात कही। इसी दौरान कथित तौर पर छात्रा पर दबाव बनाया गया और गंभीर आरोप लगाए गए। छात्राओं का दावा है कि घटना से पीड़िता मानसिक रूप से बेहद आहत हो गई और उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने समय पर परिजनों को सूचना नहीं दी, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।
जांच के घेरे में पूरा मामला
फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कदम उठा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







