:
Breaking News

रामनगर पीएचसी में खुशियों की तिहरी किलकारी, महिला ने एक साथ दो बेटे और एक बेटी को दिया जन्म

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पश्चिम चंपारण।
पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बेहद सुखद और खास खबर सामने आई है। नड्डा गांव निवासी रिंकी कुमारी (26 वर्ष) ने एक साथ तीन नवजात शिशुओं को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। इस प्रसव में दो पुत्र और एक पुत्री का जन्म हुआ है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि मां और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
रिंकी कुमारी पहले से ही दो बच्चों की मां हैं—एक छह साल की बेटी और एक दो साल का बेटा। प्रसव पीड़ा शुरू होते ही परिजन उन्हें तुरंत रामनगर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में सामान्य प्रसव कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में बिना किसी जटिल प्रक्रिया के एक साथ तीन बच्चों का सुरक्षित जन्म होना चिकित्सा दृष्टि से खास उपलब्धि माना जा रहा है।
जैसे ही अस्पताल में तीन बच्चों के जन्म की खबर फैली, पीएचसी परिसर में खुशी का माहौल बन गया। बधाई देने वालों का तांता लग गया और स्थानीय लोग इसे ईश्वर की विशेष कृपा मानते नजर आए। वहीं चिकित्सा कर्मियों के लिए यह पल गर्व और संतोष से भरा रहा।
रामनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मरीज को लाए जाने के बाद पूरी मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज, टीमवर्क और सतर्कता की वजह से प्रसव पूरी तरह सफल रहा। फिलहाल मां और तीनों नवजातों की स्थिति सामान्य है और उन्हें आवश्यक देखरेख में रखा गया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *