:
Breaking News

हेल्प टीम की ओर से नवनिर्वाचित विधायक अश्वमेघ देवी का भव्य नागरिक अभिनंदन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर।समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित जदयू विधायक अश्वमेघ देवी के सम्मान में गुदरी बाजार स्थित ठाकुर प्रसाद एंड ग्रैंड सन के परिसर में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हेल्प टीम की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय व्यवसायी शामिल हुए।
समारोह के दौरान हेल्प टीम के संस्थापक कमल किशोर ने विधायक अश्वमेघ देवी को माला, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और पाग भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने भी मंच से उपस्थित कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बन गया।
अपने संबोधन में विधायक अश्वमेघ देवी ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास और आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की गति और तेज होगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
उन्होंने पूर्व कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में समस्तीपुर विधानसभा में विकास लगभग ठप रहा, लेकिन अब हालात बदलेंगे। विधायक ने संकल्प लिया कि वे हर वर्ग के लोगों से सीधे संवाद करेंगी और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार जमीन पर काम करेंगी।
अश्वमेघ देवी ने कहा, “जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, इस भरोसे पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सुबोध कुमार सिंह, अनस रिजवान, राकेश कुमार राज, मनोज कुमार जायसवाल, रूपा रानी, संजित कुमार विलायती सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय व्यवसायी मौजूद रहे। सभी ने विधायक को जीत की बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *