:
Breaking News

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य जांच के साथ सियासी मुलाकातों का भी एजेंडा

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना/दिल्ली।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राजधानी पटना से दिल्ली रवाना हुए। आधिकारिक तौर पर उनका यह दौरा स्वास्थ्य कारणों से बताया जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में इसे बेहद अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद यह नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा है, ऐसे में राजनीतिक हलकों की निगाहें उनकी हर मुलाकात पर टिकी हुई हैं।
दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने जनता दल (यूनाइटेड) के संगठनात्मक नेताओं से संवाद शुरू किया। उन्होंने दिल्ली प्रदेश जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन की स्थिति और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के दिल्ली आगमन पर केंद्रीय मंत्री एवं जदयू सांसद ललन सिंह ने उनका स्वागत किया।सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच केंद्र–राज्य संबंधों को और मजबूत करने, विकास कार्यों के रोडमैप और भविष्य की प्राथमिकताओं पर विस्तार से बातचीत संभव है।जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार केंद्र सरकार के समक्ष बिहार के बकाया वित्तीय मामलों, विशेष सहायता पैकेज की मांग और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे मुद्दे उठा सकते हैं। बैठक को लेकर सियासी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर खासा उत्साह है।हालांकि, मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एनडीए के भीतर ही असहजता के संकेत भी सामने आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के हालिया बयान ने गठबंधन की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। मांझी ने साफ तौर पर कहा है कि यदि उन्हें राज्यसभा नहीं मिली तो वे मंत्री पद छोड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस तेवर को एनडीए के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से तालमेल मजबूत करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर गठबंधन के भीतर उठ रही असंतोष की आवाजें आने वाले दिनों में सियासी समीकरणों को प्रभावित कर सकती हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम पटना वापस लौट आएंगे, लेकिन उनका यह संक्षिप्त दिल्ली दौरा बिहार की राजनीति में दूरगामी संकेत छोड़ता नजर आ रहा है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *