Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
गोपालगंज का मॉडल सदर अस्पताल अंधेरे में, मोबाइल की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
गोपालगंज।बिहार के स्वास्थ्य तंत्र की जमीनी हकीकत गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में साफ नजर आ रही है। करोड़ों रुपये की लागत से बने भव्य भवन और आधुनिक मशीनों के बावजूद यहां मरीजों को मूलभूत सुविधा बिजली तक नसीब नहीं हो पा रही है। हालत यह है कि बिजली गुल होते ही पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है और डॉक्टरों को मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर इलाज करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने अस्पताल की अव्यवस्था को उजागर कर दिया है। वीडियो में इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला एवं शिशु वार्ड तक हर जगह अंधेरा पसरा दिख रहा है।
स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल की फ्लैशलाइट के सहारे इंजेक्शन लगा रहे हैं, मरीजों की जांच कर रहे हैं और पर्चियां लिखने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों के अनुसार यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है। महज एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। हैरानी की बात यह है कि जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में न तो भरोसेमंद जनरेटर बैकअप है और न ही वैकल्पिक बिजली व्यवस्था दुरुस्त है।
बिजली कटते ही वेंटिलेटर और अन्य जरूरी उपकरणों पर निर्भर मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल का नाम भले ही “मॉडल” हो, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां अंधेरा ही अंधेरा है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि जब करोड़ों की इमारत और मशीनें मौजूद हैं, तो बुनियादी सुविधा बिजली की अनदेखी क्यों? वायरल वीडियो के बाद भी यदि व्यवस्था नहीं सुधरी, तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







