Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
शीतलहर का कहर: भोजपुर में ठंड के चलते स्कूलों पर लगा ब्रेक, डीएम का सख्त आदेश
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
भोजपुर/आरा।कांपाती ठंड, सिहरन बढ़ाने वाली हवाएं और लगातार गिरता तापमान—भोजपुर जिला इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। भोजपुर के जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है।
प्रशासन के अनुसार, आरा समेत जिले के विभिन्न इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 22 और 23 दिसंबर को शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण रोक रहेगी।
जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि कक्षा नौ और उससे ऊपर के विद्यालयों को आंशिक राहत दी गई है। इन स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए बच्चों का विशेष ध्यान रखें। साफ है कि फिलहाल भोजपुर में पढ़ाई से ज्यादा जरूरी बच्चों की सेहत को सुरक्षित रखना है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







