Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
क्राइम पर शिकंजा: पूर्वी चंपारण में 100 फरार अपराधियों की सूची जारी, इनाम का ऐलान
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
पूर्वी चंपारण/मोतिहारी।जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, शराब तस्करी और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे 100 अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित करते हुए उनकी सूची सार्वजनिक कर दी है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। कुल इनामी राशि करीब 8 लाख रुपये रखी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल के महीनों में जिले में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। बीते छह महीनों के दौरान 15 हत्याओं के मामले सामने आए हैं। जांच में सामने आया है कि इनमें अधिकांश घटनाएं आपसी गैंगवार, वर्चस्व की लड़ाई, प्रेम प्रसंग और अवैध शराब कारोबार से जुड़ी हुई हैं। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है।
एसपी की जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि फरार अपराधियों से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस को दी जा सकती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन वांछित अपराधियों की सूची में देवा गुप्ता का नाम सबसे ऊपर है। वह मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति गुप्ता का पति है और हाल ही में राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। देवा गुप्ता के खिलाफ 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह दो हत्या मामलों में फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
डीआईजी का सख्त संदेश
चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने सूची को मंजूरी देते हुए फरार अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो आरोपी समय रहते अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। डीआईजी ने दो टूक कहा कि फरार अपराधियों के लिए अब आत्मसमर्पण ही एकमात्र रास्ता बचा है।
कुल मिलाकर, पूर्वी चंपारण पुलिस का यह कदम अपराधियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का संकेत माना जा रहा है। आने वाले दिनों में जिले में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी अभियान तेज होने की संभावना है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







