:
Breaking News

पटना में नए साल से पहले शराब तस्करों की सक्रियता, नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना: नए वर्ष के जश्न को देखते हुए बिहार में शराब माफिया अपने इरादों में सक्रिय हो गए हैं। पटना में अवैध शराब की खेपें लाने के लिए तस्कर सड़क, रेल और नदी—हर मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं है और तस्करों की हर हरकत पर नज़र बनाए हुए है।
गंगा किनारे शराब की खेप बरामद
दीघा थाने के टीओपी प्रभारी को बीती रात सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर गंगा नदी के रास्ते से बड़ी मात्रा में देशी शराब पटना लाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नदी के किनारे निगरानी तैनात कर दी। तस्करों को भनक लग गई और वे शराब की खेप बीच नदी में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शराब की बरामदगी कर माफिया के इरादों को असफल बना दिया।
खेमानीचक में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा
इस बीच खेमानीचक इलाके में पुलिस ने एक नकली शराब बनाने वाले बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। गोपनीय सूचना के आधार पर जगदंबा कॉलोनी में रेड की गई। छापेमारी में एक लॉज जैसे मकान के कमरे में अवैध शराब उत्पादन की फैक्ट्री चलती हुई पाई गई।
पुलिस की सतर्कता जारी
पटना पुलिस ने सड़क, ट्रेन और नदी के सभी मार्गों पर निगरानी तेज कर दी है। नए साल के जश्न को देखते हुए शराब तस्करों के मनसूबों को नाकाम करना पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई है।
कुल मिलाकर, नए साल की तैयारियों के बीच पुलिस की सतर्कता और सक्रियता ने शराब तस्करों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *