Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े CSP से लूट, बाइक सवार बदमाश दो लाख लेकर फरार
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
मुजफ्फरपुर: जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। सोमवार को मड़वन चौक के पास स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) को निशाना बनाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारों से लैस अपराधी बाइक से CSP केंद्र पर पहुंचे और कर्मचारियों को धमकाकर वहां मौजूद नकदी अपने कब्जे में ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही, अपराधियों की पहचान के लिए पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि CSP केंद्र से लूट की घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोग इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







