Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
एनसीआर मॉडल पर बनेगा ‘ग्रेटर पटना’, सोनपुर और राघोपुर को मिलेगा हाई-टेक शहर का रूप
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
पटना: बिहार सरकार राजधानी पटना के बढ़ते दबाव को कम करने और संतुलित शहरी विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत पटना को एनसीआर की तर्ज पर विस्तार देते हुए ‘ग्रेटर पटना’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सोनपुर और राघोपुर जैसे इलाके हाई-टेक सैटेलाइट टाउन के रूप में उभरेंगे।
शहरी विकास एवं आवास विभाग के स्तर पर इस प्रस्ताव को लेकर मंथन तेज हो गया है। योजना का मकसद केवल शहर का दायरा बढ़ाना नहीं, बल्कि ट्रैफिक जाम, आबादी का दबाव और बुनियादी सुविधाओं पर पड़ रहे बोझ को कम करना है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, गंगा के उत्तरी तट पर स्थित सोनपुर क्षेत्र में जेपी सेतु (दीघा–सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल) के आसपास करीब 500 एकड़ भूमि पर आधुनिक सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने की तैयारी है। बेहतर कनेक्टिविटी और पटना से नजदीकी दूरी के कारण सोनपुर को इस परियोजना के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है।
वहीं, राघोपुर दियारा को भी ग्रेटर पटना के दायरे में लाने की योजना है। इसके लिए नदी कटाव और भूगोल से जुड़ी तकनीकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में पटना और वैशाली दोनों जिलों से राघोपुर तक सड़क संपर्क और मजबूत होगा।
प्रस्तावित टाउनशिप में चौड़ी सड़कें, हरित क्षेत्र, आवासीय कॉलोनियां, व्यावसायिक हब, शिक्षण संस्थान, अस्पताल और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा। जमीन के सर्वेक्षण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
सरकार का मानना है कि यह परियोजना न केवल पटना के भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि आसपास के इलाकों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी। अगर योजना जमीन पर उतरती है, तो ग्रेटर पटना बिहार के शहरी विकास की दिशा बदल सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







