:
Breaking News

हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार की चुप्पी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सवालों से बचते दिखे मुख्यमंत्री

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

नई दिल्ली/पटना: महिला डॉक्टर के हिजाब से जुड़े कथित घटनाक्रम को लेकर उठे सियासी तूफान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है। दिल्ली दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का सामना करते हुए मुख्यमंत्री न तो रुके और न ही किसी तरह का बयान दिया।
एयरपोर्ट पर जैसे ही मुख्यमंत्री पहुंचे, पत्रकारों ने उनसे हिजाब विवाद को लेकर सवाल पूछे—क्या घटना जानबूझकर हुई थी और क्या वे इस मामले में माफी मांगेंगे। इन सवालों पर नीतीश कुमार ने कोई शब्द नहीं कहा। वे केवल हल्की मुस्कान के साथ हाथ जोड़ते हुए सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गए। यह पूरा दृश्य कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
सवाल पूछे गए, जवाब नहीं मिला
दिल्ली पहुंचने के बाद भी मुख्यमंत्री का रुख बदला नहीं। एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल द्वारा दोबारा सवाल किए जाने पर भी उन्होंने खामोशी बनाए रखी। कैमरों के सामने वे पूरी तरह संयमित नजर आए और बिना प्रतिक्रिया दिए आगे बढ़ गए।
विपक्ष ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री की इस चुप्पी को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि मामला महिलाओं के सम्मान और धार्मिक आस्था से जुड़ा है, ऐसे में मुख्यमंत्री को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि चुप्पी ने संदेह और नाराजगी दोनों को बढ़ाया है।
समर्थकों की अलग दलील
वहीं, जदयू समर्थकों का कहना है कि पूरे मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री का शांत रहना राजनीतिक परिपक्वता का संकेत है और बिना तथ्य सामने आए बयानबाजी से बचना बेहतर है।
फिलहाल, हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन मीडिया के सवालों पर उनकी चुप्पी ने इस मुद्दे को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *