Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, पीएम मोदी और अमित शाह से अलग-अलग बैठकें, बिहार के एजेंडे पर मंथन
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
पटना/दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अलग से बातचीत हुई। इन बैठकों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही बैठकों में बिहार से जुड़े विकास कार्यों, केंद्र-राज्य समन्वय और आने वाली योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
सात निश्चय 3.0 पर केंद्र से सहयोग की बात
मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह सरकार गठन के बाद एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इसमें अहम मुद्दों पर बातचीत भी हुई। उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना 3.0 को आगे बढ़ाने और इसमें केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
गृह मंत्री से पहली औपचारिक मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुख्यमंत्री के तौर पर दसवीं बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से उनकी पहली औपचारिक बैठक मानी जा रही है। इसी वजह से इस मुलाकात को राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है।
जेडीयू नेताओं से भी संवाद
दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। वे केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता ललन सिंह के आवास पर भी गए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर भी बातचीत हुई है।
राज्यसभा सीटों को लेकर अटकलें
इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी तेज है कि क्या बैठकों में राज्यसभा सीटों का मुद्दा भी उठा। जानकारी के अनुसार, अगले साल बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली होने वाली हैं। ऐसे में एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर अनौपचारिक बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
कुल मिलाकर, नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा सिर्फ शिष्टाचार तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे बिहार की राजनीति और आने वाले समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







