:
Breaking News

समस्तीपुर को जाम से मिलेगी राहत, भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज का काम शुरू

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर: शहर की सबसे बड़ी ट्रैफिक परेशानी मानी जाने वाली भोला टॉकीज रेलवे गुमटी अब इतिहास बनने की ओर है। यहां लंबे इंतजार के बाद रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण कार्य की शुरुआत दिसंबर 2025 से कर दी गई है। इस परियोजना से समस्तीपुर के लोगों को रोज़ लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
भोला टॉकीज गुमटी पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण गेट अक्सर बंद रहता था, जिससे घंटों वाहनों की कतार लग जाती थी। सबसे अधिक परेशानी मरीजों, एंबुलेंस और दैनिक यात्रियों को झेलनी पड़ती थी। अब ओवरब्रिज बनने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
तीन लेग वाला होगा ओवरब्रिज
इस परियोजना के तहत एक आधुनिक तीन लेग का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसमें एक प्रमुख लेग पूसा रोड होते हुए धरमपुर तक जाएगा, जिससे ट्रैफिक का दबाव बंटेगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की संभावना है।
ढाई साल में पूरा होने का लक्ष्य
निर्माण एजेंसी के अनुसार, ओवरब्रिज का काम लगभग 30 महीनों यानी ढाई साल में पूरा होने की उम्मीद है। इस दौरान यातायात को पूरी तरह बाधित होने से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।
डायवर्जन से चलेगा ट्रैफिक
निर्माण अवधि में बस स्टैंड से बाजूपुर, दुधपुरा और कर्पूरी ग्राम की ओर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।
शहर के लिए बड़ी सौगात
भोला टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद समस्तीपुर को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इससे न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार, स्वास्थ्य सेवाओं और आम जनजीवन पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *