:
Breaking News

समस्तीपुर में कड़ाके की ठंड का असर: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद समस्तीपुर 

समस्तीपुर | 22 दिसंबर 2025

समस्तीपुर जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कक्षा 01 से 08 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, संस्कृत विद्यालय, मदरसा सहित अन्य शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। यह आदेश 23 दिसंबर 2025 से प्रभावी होकर 27 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा।

हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

जिला दंडाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को भी आदेश की प्रतिलिपि भेज दी गई है, ताकि जिला स्तर पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें।

लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासन का यह निर्णय जिले के हजारों बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *