Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
समस्तीपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, ई-रिक्शा संचालन पर होगा सख्त नियंत्रण
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
समस्तीपुर, 22 दिसंबर 2025।
समाहरणालय सभागार, समस्तीपुर में जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की औपचारिक शुरुआत से पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मेयर श्रीमती अनीता राम, जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री आशीष कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विवेक चंद्र पटेल ने जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में ई-रिक्शा के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर ई-रिक्शा संचालन के लिए कलर कोडिंग एवं मार्गों का निर्धारण कर उसे अखबारों में प्रकाशित किया जाए, ताकि आम लोगों से सुझाव प्राप्त किए जा सकें। सुझावों के बाद तय मार्गों पर ही ई-रिक्शा के संचालन को अनुमति देते हुए उसके नियंत्रण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोहरे और धुंध के मौसम को देखते हुए दुर्घटना संभावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर, व्हाइट पेंट, सड़क किनारे ब्लिंकिंग लाइट्स सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय शीघ्र लगाए जाएं, ताकि वाहन चालकों को बेहतर विजिबिलिटी मिल सके।
बैठक में नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है तथा विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन चिन्हित कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सके।
बैठक में मेयर श्रीमती अनीता राम, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के अभियंता, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रशासन के इन कदमों से समस्तीपुर में यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित व सुगम बनाने की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







