Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
समस्तीपुर में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 5041.80 लीटर विदेशी शराब के साथ बड़ा ट्रक जब्त
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
बंगरा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
---------------------------------------
समस्तीपुर।बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए समस्तीपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी-लिकर कैंपेन के तहत बंगरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बंगरा थाना पुलिस ने एक बड़े ट्रक से 5041.80 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। मौके से ट्रक चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त बड़े ट्रक को भी विधिवत जब्त किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक, पिता बलदेव, निवासी नुरूल, थाना नुरूल, जिला भोपाल, राज्य मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है और ट्रक के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लाकर खपाने की योजना थी।
पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की मात्रा अत्यधिक है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में बंगरा थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। उन्हीं निर्देशों के तहत जिलेभर में वाहन जांच, छापेमारी और निगरानी अभियान तेज किया गया है, जिसका परिणाम इस बड़ी बरामदगी के रूप में सामने आया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। नेटवर्क में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और इसे किन स्थानों पर पहुंचाया जाना था। जब्त ट्रक के कागजात और रूट की भी गहन जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







