:
Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में रामानुजन जयंती सह गणित सप्ताह का समापन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/बटहा:सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में रामानुजन जयंती सह गणित सप्ताह का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू.आर. कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार रहे। उन्होंने कहा कि आधुनिक विश्व के हर क्षेत्र में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की देन स्पष्ट रूप से दिखाई देती है और इसी कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेजेपीएस प्लस टू विद्यालय, नयानगर के पूर्व प्राचार्य एवं गणितज्ञ शिवनारायण प्रसाद कर्ण उपस्थित रहे। उन्होंने रामानुजन के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष बिनोद कुमार ने की। उन्होंने रामानुजन को भारतीय मेधा का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने की आज आवश्यकता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने रामानुजन के कृतित्व को मानव जीवन के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने किया। उन्होंने “गणित के जादूगर रामानुजन” शीर्षक से काव्यपाठ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।अतिथि परिचय रामबाबू दास द्वारा तथा विषय प्रवेश विकास कुमार ने कराया।

आचार्य राजीव कुमार एवं कैडेट ऐश्वर्य आनंद ने रामानुजन के प्रमुख गणितीय सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
वृत्तकथन संतोष कुमार ने प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम मिश्र द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत संतोष कुमार एवं संगीताचार्य अमरेश झा के निर्देशन में छात्रा कृतिका साक्षी ने मैथिली स्वागत गान प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के नाम 

माध्यमिक खंड

प्रथम स्थान : सप्तम ‘ए’ के सत्यम एवं उत्कर्ष

द्वितीय स्थान : नवम ‘सी’ के कैडेट ऐश्वर्य आनंद

तृतीय स्थान : सप्तम ‘डी’ की अंजलि सिमरन

प्राथमिक खंड

प्रथम स्थान : पंचम ‘बी’ के ज्ञानेंद्र ऋषभ

द्वितीय स्थान : पंचम ‘ए’ की प्रिया साक्षी

तृतीय स्थान : पंचम ‘ए’ की अननन्या

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यगण, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *