Breaking News
क्रिसमस–न्यू ईयर के जश्न में डूबा पटना, चर्चों से लेकर इको पार्क तक रौनक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2026 में ऐपल का मेगा प्लान: 50वें साल में आएंगे 20+ नए प्रोडक्ट, फोल्डेबल iPhone से Apple Glasses तक
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान लखीसराय से बालिका परी को मिला नया परिवार
- Reporter 12
- 22 Dec, 2025
अमरदीप नारायण
CARA के दिशा-निर्देशों के तहत ओडिशा के दंपति को सौंपा गया Pre-Adoption Foster Care
लखीसराय स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण अवसर पर आवासित बालिका परी कुमारी को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन-पोषण एवं देखरेख (Pre-Adoption Foster Care) के लिए ओडिशा राज्य के एक दंपति को सौंपा गया। यह पूरी प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विधिवत संपन्न की गई।
उल्लेखनीय है कि बालिका परी को 31 जुलाई 2025 को गोपाल भंडार गली, नया बाजार, लखीसराय में झाड़ियों के पास एक कूड़ेदान में झोले के भीतर परित्यक्त अवस्था में पाया गया था। स्थानीय निवासी की तत्परता से उसे तत्काल एसएनसीयू, सदर अस्पताल, लखीसराय में भर्ती कराया गया, जहां कुछ दिनों तक उसका समुचित इलाज हुआ। चिकित्सकीय देखभाल के उपरांत 11 अगस्त 2025 को बालिका को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, लखीसराय में स्थानांतरित किया गया।
संस्थान में संरक्षण के दौरान बालिका की नियमित देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विकासात्मक निगरानी की जाती रही। निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद CARA पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत Prospective Adoptive Parents (PAP) के आवेदन पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। चयनित दत्तक दंपति ओडिशा के कालाहांडी जिला के निवासी हैं, जो वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक, नवी मुंबई में वरीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। दंपति का पंजीकरण लगभग तीन वर्ष पूर्व किया गया था।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि स्नेहपूर्ण पारिवारिक वातावरण में उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
यह अवसर न केवल एक परित्यक्त बालिका के सुरक्षित पुनर्वास का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज, प्रशासन और संस्थागत व्यवस्था के समन्वित प्रयास से बच्चों को सम्मानजनक जीवन और परिवार का स्नेह मिल सकता है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, सहायक निदेशक सह अध्यक्ष दत्तक ग्रहण समिति, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, संस्थान के समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आया कर्मी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







