:
Breaking News

SMAT में चमके अनुकूल रॉय, विद्युत भवन में हुआ सम्मान—बिहार के लिए गर्व का पल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना।बिहार के उभरते क्रिकेट सितारे और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (BSPHCL) में प्रोटोकॉल ऑफिसर के पद पर कार्यरत अनुकूल रॉय को उनकी उल्लेखनीय खेल उपलब्धि के लिए पटना स्थित विद्युत भवन में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने वाले अनुकूल रॉय को यह सम्मान दिया गया।
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने समारोह के दौरान अनुकूल रॉय को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर उनकी उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
टूर्नामेंट में अनुकूल रॉय का प्रदर्शन हर लिहाज़ से यादगार रहा। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए कुल 303 रन बनाए और 18 विकेट हासिल किए। उनकी ऑलराउंड क्षमता ने टीम को खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान उनके क्रिकेट सफर और उपलब्धियों पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई गई, जिसने माहौल को भावुक और प्रेरणादायक बना दिया।
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि सैकड़ों खिलाड़ियों के बीच ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनना न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है। वहीं, BSPHCL के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने अनुकूल रॉय की सफलता को विभाग के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
इस सम्मान समारोह के साथ ही अनुकूल रॉय की उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बिहार की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रही है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *