:
Breaking News

नीतीश के दिल्ली दौरे के बाद तेज हुई अटकलें, क्या राजनीति में कदम रखेंगे निशांत कुमार?

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

पटना।बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद उनके बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। यह मुद्दा नया नहीं है, लेकिन हालिया घटनाक्रम के बाद इसे लेकर सियासी गलियारों में नई सरगर्मी देखी जा रही है।
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी। राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि इस दौरान केवल मौजूदा राजनीतिक हालात ही नहीं, बल्कि भविष्य की रणनीति पर भी बातचीत हुई, जिसमें निशांत कुमार के राजनीतिक डेब्यू को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
जदयू से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और हाल के विवादों के बाद बने राजनीतिक माहौल को लेकर मंथन कर रहा है। इसी क्रम में संगठन को आगे बढ़ाने और नेतृत्व की निरंतरता बनाए रखने के विकल्पों पर चर्चा हुई, जिसमें निशांत कुमार का नाम सामने आया।
सूत्रों का कहना है कि खरमास समाप्त होने के बाद या फिर पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले किसी बड़े राजनीतिक कदम की घोषणा संभव है। चर्चा है कि निशांत कुमार को धीरे-धीरे पार्टी और संगठनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहले ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फिलहाल, निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चल रही ये चर्चाएं बिहार की सियासत में एक नए अध्याय की संभावनाओं को जन्म दे रही हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *